राजनीति विज्ञान को सामान्यतः राज्य, सरकार, व्यक्ति के राजनीतिक व्यवहार तथा शक्ति के अध्ययन का शास्त्र कहा जाता है ।
राजनीति विज्ञान/राजनीति शास्त्र क्या है?
राजनीति (Politics) राजनीति शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द 'पोलिस' से हुई है, जिसका अर्थ है 'नगर राज्य' । इस प्रकार आरम्भ में यह शब्द यूनान के तत्कालीन नगर राज्यों की घटनाओं, क्रियाओं, व्यवहारों तथा समस्याओं के अध्ययन के लिए प्रयुक्त किया जाता था । कालांतर में जैसे-जैसे इन बड़े राज्यों का विकास हुआ वैसे-वैसे राजनीति संबंधी अध्ययन का भी विकास हुआ । इसी विकसित और विस्तृत अर्थ में अब राजनीति शास्त्र की परिभाषा, क्षेत्र एंव प्रकृति का अध्ययन किया जाता है ।
राजनीति विज्ञान की व्याख्या/परिभाषाएं
- परंपरागत दृष्टिकोण
- आधुनिक दृष्टिकोण
राजनीति शास्त्र के अध्ययन का महत्व
मानव अधिकार एवं कर्तव्यों का ज्ञान- राजनीति शास्त्र के अध्ययन के आधार पर मानवीय अधिकारों का ज्ञान प्राप्त कर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है । राजनीति विज्ञान के अध्ययन से नागरिकों को अधिकारों के उपयोग की जानकारी मिलती है । राजनीति विज्ञान का अध्ययन हमें कर्तव्यों का भी बोध कराता है । कर्तव्यों का ज्ञान प्राप्त कर व्यक्ति समाज तथा राज्य की प्रगति में सहयोग दे सकता है ।
उत्तम प्रशासन कला का ज्ञान- राजनीति शास्त्र का अध्ययन विभिन्न राज्यों की शासन व्यवस्था का ज्ञान कराता है । इसके अध्ययन से प्रशासन को कुशल एवं जनहितकारी कैसे बनाया जाए, की कला आती है ।
राष्ट्रीय तथा संवैधानिक इतिहास का ज्ञान- राजनीति विज्ञान के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रों के राष्ट्रीय तथा संवैधानिक इतिहास का अध्ययन किया जाता है । इसके अध्ययन से विद्यार्थी अपने राष्ट्र के गौरव तथा असफलताओं का ज्ञान भी प्राप्त करता है, इससे उनमें राष्ट्रभक्ति एवं देश की स्वतंत्रता की रक्षा की भावना पैदा होती है ।
राजनीतिक चेतना का विकास- राजनीति विज्ञान के अध्ययन से नागरिकों में राजनीतिक चेतना आती है । राजनीतिक दृष्टि से जागरूक लोग कभी भी अपने शासकों को भ्रष्ट नहीं होने देते हैं ।
राज्य तथा सरकार का ज्ञान- राजनीति विज्ञान के अध्ययन से राज्य के संगठन, कार्य-क्षेत्र, उद्देश्य आदि का ज्ञान प्राप्त होता है, साथ ही सरकार के विभिन्न रूप, उनके गुण तथा दोषों का भी ज्ञान प्राप्त होता है । इसके अध्ययन से हमें राज्य और सरकार के संबंध के बारे में भी ज्ञान प्राप्त होता है ।
अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का ज्ञान- राजनीति विज्ञान के अध्ययन से साम्राज्यवाद, पूंजीवाद, साम्यवाद, वैश्वीकरण, उदारीकरण आदि विचारधाराओं के गुण-दोषों का ज्ञान, संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्व का ज्ञान तथा विश्व की विभिन्न समस्याओं का ज्ञान होता है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon