Hindi kids story ~ चतुर सेठ और चोर ~ Ancient India

Hindi kids story ~ चतुर सेठ और चोर

बच्चों, एक गांव में एक सेठ रहता था जो बहुत ही चतुर था, मगर डरपोक भी था । एक रात सेठ और उसकी पत्नी जब सो रहे तो उसके घर में चोर घुस जाते है । चोरों के घर में घुसते ही सेठ को अचानक जाग आ गयी ।

Hindi kids story

सेठ को मालूम चल गया था कि चोर घर में घुस चुके हैं लेकिन सेठ डरपोक था । वह बिस्तर से खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाया पर उसे डर था की यदि कुछ न किया तो चोर उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले जायेंगे । तभी सेठ के मन में एक उपाय आया । उसने अपनी पत्नी को जोर से पुकारा...

अरे भाग्यवान

सेठ की पत्नी बोली- क्या है, क्यों इतनी रात को चिल्ला रहे हो ।

सेठ बोला- हमारी राई की दो बोरियां थी वो कहाँ पर हैं ।

पत्नी बोली- बाहर बरामदे में पड़ी है, पर इतनी रात को उसका क्या करोगे ।

सेठ बोला- अरे भाग्यवान राई के दाम सोने-चांदी से दुगने हो गए हैं ।

सेठ चोरों को सुनाने के लिए ये बातें जोर-जोर से कह रहा था  । जब चोरों के कानों में ये बात पड़ी कि राई के भाव सोने-चांदी से भी दुगुने हैं तो चोर सोने -चांदी की बजाय राई की बोरियां ही चुराकर ले गए । सुबह चोरों ने जब बाजार में राई के भाव पूछे तो पता चला की राई के भाव तो फूस के बराबर है, ओर तो ओर कोई दुकान वाला राई खरीदने को तैयार नहीं था । पूरा दिन बाजार में घूमने के बाद अंततः चोर राई बेचने के लिए उसी सेठ की दूकान में पहुँच गए जिसके घर से ये राई की बोरियां चोरी की थी ।

सेठ पहचान गया था कि ये वही चोर हैं जिन्होंने रात उसके घर से चोरी की थी ।चोरों ने सेठ से राई का भाव पूछा जिस पर सेठ ने चोरों को जबाब दिया "राई के भाव तो रात ही चले गए" अब क्यों आप बोझा उठा कर बाजार में घूम रहे हो, अब तो कोई इसे फूस के भाव भी नहीं रखेगा, मेरी बात मानो आप राई की बोरियों को यहाँ छोड़ दो ।

चोरों ने माथा पकड़ लिया । उन्हें भी ऐसा लग रहा था कि सेठ सही कह रहा है । हम पूरा दिन बाजार में घुमते रहे शायद राई से कुछ हासिल नहीं होगा । उन्होंने सेठ से ठीक है कहकर राई की बोरियां सेठ के पास छोड़कर चले गए ।

इस प्रकार सेठ ने अपनी चतुराई से चोरों को मुर्ख बनाकर पहले अपने घर से सोने-चांदी की जगह राई की बोरियां उठवा दी और चोरों को फिर से मूर्ख बनाकर शाम को वही राई की बोरियां अपनी दूकान में रखवा लीं ।

शिक्षा- मूर्ख आदमी हमेशा बोझा ही ढोता है ।

दोस्तों यदि पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक जरूर करें तथा अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे इसके साथ ही इस ब्लॉग को Follow और Subscribe भी कर लेवें क्योंकि मैं इसी प्रकार की तथ्य पर आधारित जानकारियां आपके लिए हर रोज लेकर आता हूँ ।

धन्यवाद

Previous
Next Post »