समय यात्रा की सच्ची घटनाएं ~ Ancient India

समय यात्रा की सच्ची घटनाएं

समय जिसे एक बार में एक ही स्वरूप में देखा जा सकता हैं,न तो इसे रोका जा सकता है और न ही यह दो इकाइयों में बांटकर परस्पर चल सकता है । लेकिन कुछ बुद्धिजीवी यह मानते हैं की समय को रोका तो नहीं जा सकता परन्तु इसे बदला जरुर जा सकता है । आपने इस तरह की अनेकों घटनाओं और कहानियों के बारे में सुना होगा । लेकिन समय से जुड़े Peradox के बारे में आपमें से कम ही लोग जानते होंगे । इस Peradox का नाम है Time Slip,तो चलिये दोस्तों जानते हैं क्या है ये Peradox ।


आपने शायद ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा जो एक आम इंसान की तरह आम जिंदगी जी रहे थे,लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटित होता है जो की बेहद अविश्वसनीय होता है और ऐसी ही अद्द्भुद और अविश्वसनीय घटनाओं ने उनकी जिंदगी को हमेशा-हमेशा के लिए बदल कर रख दिया । इस Post  में कुछ ऐसे ही लोगों की आपबीती आपको बताएँगे मानो उन्हें लगा जैसे उनकी जिंदगी का कुछ समय कुछ मिनटों के लिए किसी ने बदल दिया हो । मानों वो कुछ समय के लिए समय में कहीं भटक गए थे । इतिहास में ऐसी घटनाओं को विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा नाम दिया गया है Time Slip ।

समय यात्रा की 2 घटनाएं

1. Liverpool Time Slip

सन 1996 की जुलाई की एक दोपहर फ्रेंक और उनकी पत्नी UK Liverpool Bold Street पर शॉपिंग करने के लिए गए ।


फ्रेंक DILLONS BOOKSHOP नाम की एक दुकान में जाने लगे लेकिन कुछ दूर जाते ही एक संकरी गली से जैसे ही फ्रेंक बहार आये तो उन्हें कुछ अजीब सा आभास हुआ,क्योंकि उनके आस-पास का नजारा अचानक थोड़ा सा अलग लगने लगा । गली के बाहर की वो सड़क बिलकुल खामोश थी ।

तभी अचानक उनके पास से एक Van तेजी से हॉर्न बजाते हुए गुजरी जो की दिखने में 1950 के समय की Van जैसी थी और उसकी साइड पर Caplans लिखा हुआ था । Van के गुजरते ही फ्रेंक ने अपने आप को बीच सड़क पर खड़ा हुआ पाया और आपा-धापी में फ्रेंक ने रोड को क्रॉस किया । लेकिन जब फ्रेंक DILLONS BOOKSHOP पहुंचा तो वहां वो दूकान थी ही नहीं ।
बल्कि उसी जगह पर ठीक उसी दुकान पर CRIPPS FOOTWEAR नाम का बोर्ड लगा हुआ था । 


फ्रेंक को यह देखकर बेहद हैरानी हुई और जब उसने उत्सुकतापूर्वक दुकान की Display Window से अंदर झाँका तो पाया कि अब दूकान में किताबों की जगह महिलाओं के Hand Bags और Shooes थे । अपने आसपास देखने पर फ्रेंक ने एक और बात नोटिस की कि उनके इर्द-गिर्द चल रहे लोगों की वेशभूषा 1940 के दशक के लोगों जैसी थी । उन लोगों का पहनावा फ्रेंक के समय के लोगों से काफी समय पहले के लोगों जैसा था । 



तभी फ्रेंक को एक महिला दिखाई दी जिसने काफी नामचीन कंपनी और Modern Purse लिए हुए था । फ्रेंक उस महिला के पास गए और पूछा कि क्या तुम्हे इस जगह में कुछ अजीब सा नहीं लगा । जिसके जबाब में उस महिला ने कहा हाँ में यहाँ अपने लिए पर्स लेने आई थी लेकिन यहाँ तो केवल Books हैं । यह सुनकर फ्रेंक अचंभित हो उठा और इसी दौरान उसकी की पत्नी वहाँ आयी ।

फ्रेंक को परेशान देखकर उसने पूछा की तुम्हे क्या हुआ है तो फ्रेंक ने उत्तर दिया कि मेने अभी-अभी कुछ अजीब सा महसूस किया है । फ्रेंक ने जब इस पर रिसर्च करने का सोचा तो पाया कि वाकई ठीक उसी जगह CRIPPS FOOTWEAR नाम का शोरूम 1950 में हुआ करता था । जिसकी फ्रेंक को पहले कोई जानकारी नहीं थी । तो आखिर ये उसके साथ क्या हुआ,क्या वो समय में भटक गया था 

2. 1800's Time Slip

एक 33 वर्षीय महिला और उसकी बेटी कार पर रात के समय Tendai-Michigan के रास्ते कहीं जा रही थी । लेकिन रात के समय वहां की सड़कें बिल्कुल सुनसान थी । कुछ दूर पर जाने के बाद अचानक उसके इर्द-गिर्द का वातावरण अचानक बदल गया । अब वहां हल्का फुल्का उजाला हो रहा था जैसा सूर्यास्त के समय होता है । वहां की सडकों पर अचानक बहुत से लोग दिखाई देने लगे और तभी अचानक एक महिला जो अपना baby carriage लिए हुए थी उसके सामने आ गयी। जिसके कारण कार चला रही महिला ने जोर से ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से उसे एक जोर का झटका लगा और जब वो महिला उस झटके से उभरी तो आस-पास का नजारा एक बार फिर पहले जैसा हो गया । Tendai की वो सड़क फिर सुनसान थी और वह काली रात उस महिला के सामने पैर पसारे खड़ी थी। जब इस घटना के बारे में उस महिला ने अपने दोस्तों को बताया तो किसी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ । लेकिन वो महिला आश्वस्त थी कि उसके साथ जो भी कुछ हुआ वो सच था कोई वहम नहीं । उसका कहना था कि उसे आज भी उस बेबी  वाली महिला का चेहरा याद है । गाड़ी के सामने आने से वो महिला भी उतना ही घबरा गयी थी जितना की कार में बैठी वो 
कुछ सालों बाद उस महिला ने अपनी बेटी से उस घटना का जिक्र किया और पूछा क्या तुम्हे उस दिन की घटना का कुछ याद है तो उसने जबाब दिया हाँ माँ में तुम्हे चिल्लाते हुए और बात करते हुए सुन पा रही थी लेकिन आप कुछ सेकेण्ड के लिए गायब हो गयी थीं लेकिन आपकी आवाज मुझे तब भी सुनाई दे रही थी 
यह सुनकर वो महिला अचंभित हो उठी क्योंकि उसको याद था कि उसकी बेटी तो सो रही थी । फिर उसको यह घटना कैसे याद रही  


क्या हम कभी Technology के द्वारा Time Travel कर पाएंगे ? क्या हमारी Mothernature के पास ऐसी कुवत है जो किसी भी समय को आगे या पीछे Teleport कर सके इसका जबाब तो शायद भविष्य गर्भ में है 



क्या फ्रैंक और उस महिला के साथ घटित हुई उस घटना का कोई र बेहतर सपष्टीकरण दिया जा सकता है । Comment Box में अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर लेवें क्योंकि यहाँ पर आपको इस प्रकार की अनेकों रोचक जानकारियां मिलेगी तथा प्राचीन भारत से सम्बंधित इतिहास आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेगा 


Previous
Next Post »